• Chhattisgarh
  • सरकारी योजना का मिलेगा पैसा बोलकर महिलाओं के खुलवाए अकाउंट और ऑनलाइन सट्टे की रकम करने लगी ट्रांसफर

सरकारी योजना का मिलेगा पैसा बोलकर महिलाओं के खुलवाए अकाउंट और ऑनलाइन सट्टे की रकम करने लगी ट्रांसफर

4 months ago
13

रायपुर। रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां गरीब महिलाओं को रोजगार का झांसा देकर उनके नाम से खोले गए बैंक खातों में 15 करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया। इस धनराशि का संबंध ऑनलाइन सट्टेबाजी से है। आरोप है कि महिलाओं के बैंक खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी की रकम को ट्रांसफर करने के लिए किया गया। बताया गया कि महिलाओं के एटीएम कार्ड और पासबुक उनसे ले लिए गए थे।

समाजसेवी शोभा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज

पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने इस मामले में समाजसेवी शोभा ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिलाओं ने शिकायत की थी कि शोभा ठाकुर, जो नारी शक्ति पार्टी नामक संस्था की संचालिका है, ने उन्हें रोजगार देने का झांसा देकर बैंक में अकाउंट खुलवाए थे।

Social Share

Advertisement