• Chhattisgarh
  • राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर डायवर्जन, जानें

राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों पर डायवर्जन, जानें

5 months ago
14

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारी पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पुलिस ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर वीआईपी लोगों, अधिकारियों, स्कूले के बच्चों और आम जनता के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए अलग-अलग रास्तों से एंट्री और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लाल कार पास धारियों को पीडब्ल्यूडी चौक- छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक- कुन्दन पैलेस- पीडब्ल्यूडी कॉलोनी होते हुए एम.टी. वर्क्स शॉप गेट से एंट्री मिलेगी। बिना पास वालों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग है। यहां से पैदल पुलिस लाइन आरआई गेट से एंट्री मिलेगी।

कार्यक्रम में एंट्री-एग्जिट के लिए व्यवस्था

स्कूल बसें पुलिस लाइन पिछला गेट (धमतरी गेट) से एंट्री करेंगी और विवेकानंद सरोवर में पार्किंग करेंगी। सिद्वार्थ चौक/पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले बिना पास वाहन भी विवेकानंद सरोवर में पार्किंग करेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास के रास्तों पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। मीडिया वाहनों को पुलिस लाइन धमतरी गेट से एंट्री मिलेगी और हेलीपेड के पास पार्किंग होगी। ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पेन्सनबाड़ा चौक, पीडब्ल्यूडी चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर सिर्फ परेड में शामिल होने वाले और उसे देखने वाले वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कार्यक्रम की समाप्ति तक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।

Social Share

Advertisement