• Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन 8 अगस्त को, मुख्यमंत्री साय लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान…

मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन 8 अगस्त को, मुख्यमंत्री साय लोगों की समस्याओं का करेंगे समाधान…

5 months ago
8

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का लोगों से मेल-मुलाकात और उनकी समस्याओं के समाधान का साप्ताहिक कार्यक्रम जनदर्शन 8 अगस्त को होगा. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में मुख्यमंत्री साय नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लेंगे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन 27 जून से शुरू हुआ है. पूर्व में आयोजित जनदर्शन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया, और मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपे.

सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री स्वयं देखते हुए उनके शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए. जनदर्शन में दिव्यांगजनों को भी त्वरित सहायता प्रदान की गई. पिछले जनदर्शन में आए सभी नागरिकों को टोकन प्रदान किए गए और उनके आवेदन जनदर्शन के पोर्टल में अपलोड किए गए हैं. इसके इस आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है.

    Social Share

    Advertisement