• Chhattisgarh
  • बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंची शेख हसीना, यहां लैंड हुआ हेलीकॉप्टर, इंडिया में लेंगी शरण?

बांग्लादेश छोड़कर भारत पहुंची शेख हसीना, यहां लैंड हुआ हेलीकॉप्टर, इंडिया में लेंगी शरण?

5 months ago
23

बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से चल रही अशांति के बीच बड़ी खबर सामने आई है. करीब 20 लाख लोगों के पीएम आवास की ओर कूच करने के ऐलान के बाद बांग्लादेश आर्मी के चीफ ने पीएम शेख हसीना को इस्तीफा देने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा लिखा और हेलीकॉप्टर में बैठकर देश छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर अगरतला में लैंड है. ऐसे में सवाल है कि क्या भारत अपने मित्र राष्ट्र की भरोसेमंद नेता को शरण देने जा रहा है.

ढाका में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

आर्मी चीफ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश आर्मी के चीफ जनरल वकार उज जज्मान ने प्रेसवार्ता कर हालात की जानकारी दी. आर्मी चीफ ने कहा कि देश के हालात पर सेना की नजर है. हालात को शांत करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा करेंगे. सेना प्रमुख ने कहा कि मारपीट और हिंसा से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि जो मौतें हुई हैं, उनमें न्याय होगा.

अंतरिम सरकार का करेंगे गठन- आर्मी चीफ

बांग्लादेश आर्मी चीफ जनरल वकार उज जज्मान ने कहा कि फिलहाल हम सभी से चर्चा करके अंतरिम सरकार का गठन करेंगे. राष्ट्रपति से चर्चा कर हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे. उन्होंने जनता से अपील कि वे सेना पर भरोसा करें. उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. हिंसा से देश को केवल नुकसान ही होगा. एक सुखद और सुंदर भविष्य के लिए सभी को साथ आना चाहिए.

Social Share

Advertisement