- Home
- Chhattisgarh
- नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, बीजापुर में 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, बीजापुर में 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजापुर: केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में संयुक्त रूप से चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में सोमवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. बीते कल बीजापुर जिले में एक इनामी नक्सली समेत कुल 14 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
माओवादियों की जीवन शैली व विचारधारा से परेशान होकर किया सरेंडर
पुलिस अधिकारियों ने 14 नक्सलियों के आत्म समर्पण के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि माओवादी संगठन में पारिवारिक सुख से वंचित रहने और माओवादियों की जीवन शैली व विचारधारा से परेशान होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.
बीजापुर के कई इलाकों में सक्रिय थे आत्म समर्पण करने वाले नक्सली
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली ‘उसूर-पामेड़ एरिया कमेटी’, ‘गंगालूर एरिया कमेटी’ और ‘भैरमगढ़ एरिया कमेटी’ में सक्रिय थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2024 में अब तक 137 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. वहीं, विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल 306 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों को दी गई 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि
एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलियों को साथ छोड़ने वाले प्रत्येक नक्सली को पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहित करती है और उन्हें प्रोत्साहन राशि भी देती है. अधिकारियो ने बताया कि बीजापुर में आत्मसमर्पण करने वाले 14 नक्सलियों को आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई.