• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ : NMDC खदान से चोरी हो रहा लौह अयस्क! ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,अब होगी ये कार्रवाई

छत्तीसगढ़ : NMDC खदान से चोरी हो रहा लौह अयस्क! ट्रक को पुलिस ने पकड़ा,अब होगी ये कार्रवाई

6 months ago
13

छत्तीसगढ़ के किरंदुल एनएमडीसी प्लांट से लौह अयस्क अवैध रूप से पार हो रहा है. इसकी बानगी तब देखी गई जब एक ट्रक पर CISF ने शिकंजा कस लिया. इस ट्रक में 40 टन लौह अयस्क था.पकड़े जाने के बाद ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसे ये माल रायपुर लेकर जाना था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये है मामला

दरअसल सख्त निगरानी के बीच माइंस एरिया से BTOA (बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन) की गाड़ियां अनुमति से लौह अयस्क भरती हैं. लेकिन CG21F9854 नम्बर का  जो ट्रक 40 टन गिट्टी लोडकर पकड़ाया है वह  बिना अनुमति लोडिंग प्लांट के अंदर दाखिल हुआ था.जहां उसे ऑपरेटर ने लोड कर बाहर भी निकाल दिया.जिस पर चोरी का 40 टन लोहा भरा हुआ था.ट्रक को पहले किरंदुल पुलिस ने सूचना के आधार पर पकड़ा. फिर आगे की कार्रवाई के लिए बचेली वन परिक्षेत्र के पास भेज दिया.

किरंदुल के थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने बताया कि फोन पर ट्रक लोड करने के लिए कहा गया था.जिसे रायपुर ले जाना था.इससे पहले भी लगातार इसी तरह से लाखों रुपये की चोरी की गिट्टी बैलाडीला की खदानों से पार हो चुकी है.

2 लाख का था माल

जब्त किए गए ट्रक में 2 लाख रुपये का माल भरा हुआ था.जिसके पास न तो BTOA की पर्ची न तो अनुमति से संबंधित कोई दस्तावेज थे.उसके बाद आसानी से ट्रक  लोडिंग एरिया तक पहुंचकर आसानी से 2 नम्बर का माल लोड भी कर लिया. इस संबंध में बचेली के रेंजर आशुतोष मांडवा ने बताया कि गाड़ी बाहर की है.ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं. लगभग 40 टन गिट्टी चोरी से लोड है. लोडिंग करने वाले और ट्रक दोनो पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई हो रही है.

Social Share

Advertisement