- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कामरेड नरेन्द्र चंद्रकार कर्मचारी नेता का निधन
कामरेड नरेन्द्र चंद्रकार कर्मचारी नेता का निधन
कर्मचारी संगठनों ने दी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि
रायपुर, 13 सितम्बर 2020 / कोरोना संक्रमण के काल में समा गए पूर्व सहायक शिक्षक व कर्मचारी नेता नरेन्द्र चंद्राकार को सप्रेशाला रायुपर स्थित कार्यालय मे शोक सभा का आयोजन कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
आंगनबाड़ी, कोटवारी, मितानीन, तृतीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के लिए जीवनपर्यन्त संघर्ष किया। वे वर्तमान् में संघ के संरक्षक थे। उनके निधन पर प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के गौरवपथ स्थित कर्मचारी भवन में प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा की अध्यक्षता में शोकसभा आहूत की उन्हें विनम्र श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर संघ के जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अजय तिवारी, संघ के मुख्य संरक्षक पी.आर.यादव, संरक्षक शालिक सिंह ठाकुर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रविराज पिल्ले, महामंत्री उमेश मुदलियार, प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ ध्रुव, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव अमर मुदलियार, सी.एल.दुबे, नरेश वाढ़ेर, प्रांतीय संयोजक पीएचई. विमल चंद्र कुण्डू, संभागीय सचिव आलोक जाधव, रविशंकर विश्वविद्यालय कर्मचारी संध अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर, महासचिव प्रदीप मिश्रा, प्रगतिशील अनियमित कर्मचारी संघ अध्यक्ष बजरंग मिश्रा, स्वास्थ संयोजक संध प्रदेशाध्यक्ष टार्जन गुप्ता, लघुवेतन कर्मचारी संध प्रांतीय सचिव होरीलाल छेद्इया, ए.जे. नायक संयोजक राजकुमार आदि ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट मौन धारण कर मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ।