- Home
- Chhattisgarh
- रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने पैदल जा रहे युवक पर किया जानलेवा हमला और मोबाइल लूटकर हुए फरार
रायपुर में बेखौफ बदमाशों ने पैदल जा रहे युवक पर किया जानलेवा हमला और मोबाइल लूटकर हुए फरार
6 months ago
12
0
रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाश बेखौफ होकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अगर आप पैदल या किसी वाहन से चल रहे हैं तो सतर्क हो जाइए। बेखौफ बदमाश सुनसान इलाकों के साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं बदमाशों का विरोध करने पर ये जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूकते हैं।
ऐसा ही एक मामला रायपुर के शंकरनगर में सामने आया, जहां आरोग्य अस्पताल के पास पैदल जा रहे युवक पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बाइक में सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाशों के हमले में युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना सुबह करीब 5 बजे की है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।