• Chhattisgarh
  • मानसून सत्र को लेकर PCC चीफ बैज ने कहा – महंगाई, बढ़ती बिजली दर, फर्जी नक्सल घटनाओं को आक्रामक रूप से विधानसभा में उठाएंगे, गलतफहमी में है मंत्री कश्यप

मानसून सत्र को लेकर PCC चीफ बैज ने कहा – महंगाई, बढ़ती बिजली दर, फर्जी नक्सल घटनाओं को आक्रामक रूप से विधानसभा में उठाएंगे, गलतफहमी में है मंत्री कश्यप

6 months ago
15

रायपु: स्कूल की जर्जर स्थिति पर केदार कश्यप के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, केदार कश्यप गलतफहमी में है. मानसून सत्र ऐसा ना हो कि मंत्रियों को सदन से भागना पड़े. कांग्रेस के MLA, लीडर ऑफ अपोजिशन महंत जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी सदन के बाहर भी लड़ेगी. इस मानसून सत्र में कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन रहेगा. सरकार के पास जनहित मुद्दों को लेकर हम जाएंगे.

Social Share

Advertisement