• Chhattisgarh
  • पटरी से उतरी मालगाड़ी, छत्तीसगढ़ से कोयला भरकर राजस्थान जा रही थी

पटरी से उतरी मालगाड़ी, छत्तीसगढ़ से कोयला भरकर राजस्थान जा रही थी

7 months ago
18

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोयले से भरी एक मालगाड़ी पलट गई। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जिससे दूसरी ट्रैक में खड़ी एक मालगाड़ी भी प्रभावित हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।

यह पूरी घटना शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 रेल यार्ड की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोयले से लोड मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के परसा से राजस्थान जा रही थी। इस दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

वहीं दूसरे ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी प्रभावित हो गई। जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ, उस ट्रैक की 4 लाइने प्रभावित हो गई। हालांकि यात्री ट्रेनों की आवाजाही जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल राहत कार्य जारी है।

Social Share

Advertisement