• Chhattisgarh
  • झमाझम बारिश के साथ मानसून की एंट्री, आज से 2 जुलाई तक होगी भारी बारिश…Yellow Alert जारी

झमाझम बारिश के साथ मानसून की एंट्री, आज से 2 जुलाई तक होगी भारी बारिश…Yellow Alert जारी

7 months ago
16

महासमुंद जिले में झमाझम बारिश के साथ मानसून की एंट्री हुई। सुबह से आसमान में मंडराते बादल शाम को बरस पड़े। सब्जी बजार और बस स्टैंड में घुटनेभर पानी भर गया। गुरुवार को भी अच्छी बारिश की संभावना है।

बारिश के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक सेल्सियस तक गिरावट आ गई है। बुधवार को मानसून सक्रिय होने के साथ एक घंटे तक तेज और रात तक रुक-रुक कर हुई बारिश ने नगर पालिका के सफाई इंतजामों की पोल खोल दी। सब्जी बाजार में लबालब पानी भर गया। नालियां भी ओवरफ्लो हो गईं। आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल का ग्राउंड भी तालाब जैसा लग रहा था।

लोक निर्माण विभाग सेतु कार्यालय पंचशील क्लब के पास, नेशनल हाइवे से सतबहनिया चौक जाने वाला मार्ग, महामाया मंदिर के पास, बीजेपी कार्यालय के सामने मोड़ पर लबालब पानी भर गया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। नगर पालिका ने पिछले दिनों नाली की सफाई को लेकर अभियान चलाया था। गुलशन चौक पर नाली से गंदा पानी के साथ कचरा सड़क पर बिखर गया। तेज हवा व गरज-चमक के साथ हुई बारिश से शहर एक घंटे के लिए ठहर गया।

दो-तीन दिनों में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने दो जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार द्रोणिका राजस्थान से लेकर बांग्लादेश तक विस्तारित है। एक चक्रवाती परिसंचरण व द्रोणिका गुजरात से झारखंड तक विस्तारित है। जिसके असर से कहीं-कहीं बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। जिले में एक जून से लेकर अब तक 85 मिमी बारिश हो चुकी है। महासमुंद में एक जून से अब तक 132 मिमी, सरायपाली में 105 मिमी, बसना में 92 मिमी, पिथौरा में 70.4 मिमी, बागबाहरा में 80.5 मिमी और कोमाखान में 33.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसके वर्मा ने बताया कि मानसून अब पूरे जिले में सक्रिय हो गया है। इसके असर से ही झमाझम बारिश हो रही है। अब कुछ दिन वर्षा की गतिविधियों में तेजी आएगी।

Social Share

Advertisement