- Home
- Chhattisgarh
- CM हाउस में समस्या लेकर पहुंचे थे लोग, हुआ ऐसा कि जिंदगीभर नहीं भूलेंगे
CM हाउस में समस्या लेकर पहुंचे थे लोग, हुआ ऐसा कि जिंदगीभर नहीं भूलेंगे
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. गुरुवार को सीएम निवास में यह कार्यक्रम रखा गया था. जिसमें कई लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. यहां अतिथि देवो भवः की परम्परा निभाई गई और पहुंचे लोगों का द्वार पर फूल मालाओं और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि जीवनभर नहीं भूलेंगे.
सीएम निवास में ऐसा स्वागत देख लोग ख़ुशी से गदगद हो गए. सीएम ने यहां पहुंचे लोगों से एक -एक कर मुलाकात की. सभी की समस्याएं सुनीं, अफसरों को ज़रूरी निर्देश दिए और निराकरण भरोसा दिया.
समाधान की दिशा में काम करेंगे
मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि हमारी सरकार को छह महीने हुए हैं. लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्या हल करने का प्रयास किया है. पहले भी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के समय मुख्यमंत्री लोगों से जनदर्शन में मिलते थे. हम हर गुरुवार आप सभी से मिलेंगे और आपकी समस्या के समाधान की दिशा में काम करेंगे. जनदर्शन कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को टोकन दिया जाएगा. आपके आवेदनों को दर्ज किया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी.
सीएम विष्णु देव साय ने दिव्यांगजनों से की भेंट. मुख्यमंत्री ने एक छोटे से दिव्यांग बच्चे को दुलारा, उसकी समस्या जानी. उसके परिजनों से बात की. स्वास्थ्य कियोस्क ने कर्मचारी संगठन ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखीं.
जनदर्शन कार्यक्रम में किसानों ने फसल नष्ट होने के संबंध में ज्ञापन दिया. मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. इसी प्रकार लोगों ने अनुचित कब्जा हटाने, मनरेगा, बीमारी के इलाज के संबंध में मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपा. कार्यक्रम में महिलाओं ने महतारी वंदन योजना शुरू करने के लिए बधाई दी. महिलाओं ने कहा कि उन्हें सशक्त करने के लिए इसी प्रकार आगे भी काम करते रहना चाहिए.