• Chhattisgarh
  • भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस विडियो की होगी जांच, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा ‘दर्ज हो चुकी है FIR

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस विडियो की होगी जांच, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा ‘दर्ज हो चुकी है FIR

7 months ago
18

दुर्ग: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुऐ विभिन्न सवालों का जवाब दिया। इसके अलावा उन्होंने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के एमएमएस कांड पर कहा कि इस मामले पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है जांच जारी है। जांच में जो भी तथ्य आयेंगे। उसके आधार पर आगे की वैधानिक करवाई की जायेगी।

वहीं उन्होंने कांकेर लोकसभा में आए रिजल्ट के बाद ईवीएम जांच मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा सरकार चलाने पर की गई टिप्पणी पर कहा कि भाजपा की सरकार विष्णु देव साय चला रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री के जैसे तानाशाही सरकार नहीं चल रही।

आपको बता दें की विधानसभा चुनाव के दौरान भिलाई के कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र यादव का एमएमएस वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल होने के बाद देवेंद्र यादव ने मीडिया के समक्ष रोते हुऐ की कहा था कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें दिखने वाला शख्स मैं नहीं हूं। मेरे द्वारा फोरेंसिक जांच करवाया गया है, जिसमें इस वीडियो में एडिटिंग की गई है। जिसमें भाजपा के लोग शामिल हैं। अब इसी मामले को लेकर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Social Share

Advertisement