• Chhattisgarh
  • घने जंगल से गिरफ्तार हुए 9 नक्सली, जवानों ने आतंकियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा

घने जंगल से गिरफ्तार हुए 9 नक्सली, जवानों ने आतंकियों को विस्फोटक के साथ पकड़ा

7 months ago
18

थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम में पुलिस की अलग-अलग स्थानों पर की गई संयुक्त कार्यवाही में 09 माओवादी गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार किए गए माओवादी में उसूर एलओएस का एक लाख का इनामी भी शामिल हैं। गिरफ्तार माओवादियों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, आइइडी लगाने, रोड काटने, पापलेट लगाने जैसी घटनाओं शामिल थे।

जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168, 229 की संयुक्त सर्च कार्यवाही के दौरान पुसबाका के जंगल से 05 माओवादियों को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी, स्पाईक, स्पीलिन्टर, जिलेटिन स्टीक, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पंपलेट एवं बैनर बरामद किए गए।

लाखों के इनामी नक्सली गिरफ्तार
पकड़े गये माओवादियों में वर्ष 2015 से उसूर एलओएस सक्रिय सदस्य व एक लाख का इनामी टेकुलगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर निवासी राजू ओयाम पिता आयतु, मिलिशिया सदस्य मासा नुप्पो पिता देवा नुप्पो निवासी स्कूलपारा थाना नरसापुर थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर, डोडी पोदिया पिता आयतु डोडी जाति मुरिया निवासी मेटापारा कोरसागुड़ा थाना तर्रेम, जिला बीजापुर, वर्ष 2008 से सक्रिय आपीसी गगनपल्ली जनताना सरकार उपाध्यक्ष भीमा माड़वी पिता लिंगा माड़वी निवासी गगनपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, भीमा माड़वी पिता सुक्का मुरिया निवासी स्कूलपारा नरसापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को गिरतार किया गया।

इसी तरह थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत थाना उसूर एवं केरिपु 196 की संयुक्त कार्यवाही में उसूर और सीतापुर के मध्य सड़क काटने एवं शासन विरोधी पापलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल 03 माओवादियों को टेकमेटला से पकड़ा गया। इनमें मिलिशिया सदस्य नागेश धुर्वा पिता सुब्बा धुर्वा निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर, सुखराम तामो पिता बुसका मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, मुचाकी देवा पिता मुचाकी हड़मा उम्र 20 वर्ष निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर शामिल हैं।

पेद्दागेलुर से 01 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा
थाना तर्रेम एवं एसटीएफ का बल पेद्दागेलुर, गोरगुण्डा की ओर निकली थी, संयुक्त पार्टी द्वारा पेद्दागेलुर से 01 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी सिंगा पोडियाम पिता कन्ना पोड़ियाम निवासी पटेलपारा पेद्दागेलुर थाना तर्रेम आठ फरवरी 2023 को न्यू तर्रेम बड़ा कैप के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था।

Social Share

Advertisement