• Chhattisgarh
  • केंद्रीय बजट पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ को अधोसंरचना, नेशनल हाईवे और रेलवे के लिए मिलेगी बड़ी सौगात

केंद्रीय बजट पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, छत्तीसगढ़ को अधोसंरचना, नेशनल हाईवे और रेलवे के लिए मिलेगी बड़ी सौगात

6 months ago
57

रायपुर। 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का पीएम मोदी का मूल संकल्प है. केंद्र का आगामी बजट वो इसी दिशा में काम करेगा. छत्‍तीसगढ़ में भी उसी दिशा में अधोसंरचना, नेशनल हाईवे और रेलवे के लिए बड़ी सौगात मिलेगी. यह बात प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मानसून सत्र में पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर पत्रकारों से चर्चा के दौरान क​ही.

वित्तमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विशेष इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेजों खोले जाने और उसकी सुविधाओं के विस्तार पर हम लगातार काम कर रहे हैं. इसके प्रस्ताव हमने केंद्र को भेजा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इन प्रस्तावों पर केंद्र से स्वीकृति मिलेगी और प्रदेश का विकास होगा.

जमीन की रजिस्ट्री के टोकन सिस्टम में बदलाव पर मंत्री चौधरी ने कहा कि अभी छोटे-छोटे रिफॉर्म्स किए जा रहे हैं. लोगों की सुविधा लिए बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा​ कि तीन-चार महीने में बड़े बदलाव देखने मिलेंगे.

कांग्रेस अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है

पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इवीएम में छेड़खानी वाले बयान पर ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस हताशा, निराशा दोहरी मानसिकता का शिकार हो चुकी है. इस मानसिकता, हताशा में अनर्गल बोल कांग्रेस नेताओं की ओर से किए जा रहे हैं. नाच न जाने, आंगन टेढ़ा. उन्होंने क​हा कि जब ये जीतते हैं तो EVM हीरो हो जाता है और हार होती है तो चिल्लाने लगते हैं. कांग्रेस अनावश्यक आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है.

हाउसिंग बोर्ड में अच्छी पॉलिसी लाकर लोगों को लाभ पहुंचाएंगे

उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की प्रॉपर्टी से राजस्व बढ़ाने के लिए प्लानिंग कर रहे. यह भी सोचा जा रहा है कि किस प्रकार से रेवेन्यू बढ़ाया जाए. इस पर काम किया जा रहा है. हाउसिंग बोर्ड में भी जो प्रॉपर्टी डैमेज हो रही है. उस सब पर भी हम लगातार काम कर रहे हैं. अच्छी पॉलिसी लाकर लोगों को लाभ पहुंचाएंगे. वित्तमंत्री चौधरी ने कहा कि हम सुशासन लाएंगे, जिससे लोगों को सुविधा हो, भ्रष्टाचार पर लगाम लगे. आम जनता की आय में इजाफा हो. इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं.

Social Share

Advertisement