• Chhattisgarh
  • एक लाख से ज्यादा घरों में कल नहीं आएगा पानी, किन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित ? जानिएं

एक लाख से ज्यादा घरों में कल नहीं आएगा पानी, किन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई रहेगी बाधित ? जानिएं

7 months ago
18

रायपुर: शहर के बड़े हिस्से अवंति विहार नाला के पास राइजिंग मेन पाइप में लीकेज होने के कारण सुधार कार्य किया जा रहा है जिसके चलते 13 जून गुरुवार को लाखों लोगों को शाम के समय पीने का पानी नहीं मिलेगा। निगम द्वारा बताया गया कि 9 पानी टंकियों से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।

निगम फिल्टर प्लांट के अधिकारी ने बताया कि, 50 एम.एल.डी. प्लांट से मोवा और सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन होने की वजह से मरम्मत के काम में वक्त लग सकता है। इसलिए 10 घंटे का शटडाउन किया जाएगा। मरम्मत की वजह से कल शाम को पानी सप्लाई नहीं होगी। 14 जून की सुबह पानी नियमित रूप से मिलेगी।

यहां रहेगी दिक्कत

ओवरहेड टैंक अमलीडीह, अवंति विहार, कृषक उपज मण्डी, मोवा, दलदल सिवनी, सड्डू, कचना, आमासिवनी और जोरा ओवर हेड से पेयजल सप्लाई वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इन टंकियों से आस-पास की बस्तियों के लाखों लोगों को पीने का पानी मिलता है, जो नहीं मिलेगा। इसके अलावा शहर में अन्य पानी टंकियों से जलप्रदाय जारी रहेगा।

निगम करेगा वैकल्पिक व्यवस्था

रायपुर निगम के जल कार्य समिति अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि, हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि मरम्मत का काम जल्द पूरा कर लिया जाए। वहीं, निगम की ओर से पेयजल के लिए हम वैकल्पिक व्यवस्था भी करेंगे। जरूरत के अनुसार टैंकर के माध्यम से भी पानी की सप्लाई की जाएगी।

Social Share

Advertisement