• Chhattisgarh
  • BJYM नेता ने अपनी पत्नी के साथ की ख़ुदकुशी, सदमे में परिजन

BJYM नेता ने अपनी पत्नी के साथ की ख़ुदकुशी, सदमे में परिजन

7 months ago
15

बलरामपुर। जिले में आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां 28 वर्षीय भाजपा युवा मोर्चा नेता राकेश गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ जहर खाकर जान दे दी है। जहर खाने के बाद घर पर ही पत्नी की मौत हो गई, वहीं राकेश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

4 साल पहले शादी हुई थी

मिली जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर के डिंडो गांव निवासी राकेश गुप्ता की  मेंढारी गांव निवासी अंजू गुप्ता से 4 साल पहले शादी हुई थी। उनका एक 3 साल का  बच्चा भी है। फ़िलहाल अभी दंपत्ति के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

सदमे में परिजन

मृतक राकेश गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा के सनावल मंडल के पदाधिकारी थे। वह अंबिकापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में पीआर मैनेजर के पद पर काम करते थे। राकेश गुप्ता और उनकी पत्नी अंजू गुप्ता ने शाम करीब 4 बजे अपने 3 साल के बच्चे को चाचा के पास भेज दिया। फिर दोनों ने एक कमरे में जाकर जहर खा लिया। दोनों ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसे लेकर परिजन भी सदमे में हैं।

परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे बाद कमरे से सामानों के गिरने की आवाज आई, दरवाजा नहीं खुलने पर उसे तोड़कर कमरे में घुसे तो दोनों बेहोशी की हालत में पड़े मिले। जिसके बाद परिजन ने तत्काल दोनों को वाड्रफनगर अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

Social Share

Advertisement