• Chhattisgarh
  • जश्न का माहौल बृजमोहन अग्रवाल की जीत पर रायपुर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जमकर की आतिशबाजी

जश्न का माहौल बृजमोहन अग्रवाल की जीत पर रायपुर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक पर नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने जमकर की आतिशबाजी

8 months ago
18

रायपुर: रायपुर छत्तीसगढ़ में भाजपा की रिकार्ड मतों से जीत भाजपा ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि मोदी मैजिक और भाजपा का सुशासन किस प्रकार से देश में चला है लोकसभा रायपुर के क्षेत्र में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक तरफ़ा रिकॉर्ड बनाते हुए जीत हासिल की है जिसे लेकर तमाम देश प्रदेश के कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक उन्हें बधाई देने रायपुर पहुंच रहे हैं इसी कड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष गफूर मेमन राजधानी पहुंचे जहां उन्होंने मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल को जीत की बधाई दी साथ ही राजधानी की सड़कों पर हृदय स्थल कहे जाने वाले जय स्तंभ चौक में जाकर जमकर आतिशबाजी कर मिठाई बाटा.

बृजमोहन भैया अजेय योद्धा है- गफ़्फ़ू मेमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बृजमोहन अग्रवाल की लोकप्रियता इतनी है की एक बार फिर से देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है वही मोदी जी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे है, इस सरकार को जनता ने चुना है और एक और एक बार फिर भाजपा की सरकार पर भरोसा जताया है श्री मेमन ने कहा बारिश होना एक अच्छा शुभ संकेत है खास करके जब चुनाव आते हैं तब कीचड़ होता है और कीचड़ में ही कमल खिलता है और इस देश में आज एक बार फिर कमल खिल गया,आगे उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल एक अजेय योद्धा है लगभग आठ बार की विधायक कैबिनेट के मंत्री और अब दिल्ली तक की सफर उनके लिए आसान नहीं थी लेकिन चुनाव में जिस प्रकार से उनका वातावरण रहता है इस बार कांग्रेस ने विकास उपाध्याय उनके प्रतिद्वंदी थे जिन्हें बहुत ही बड़े अंतर थे उन्हें लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा है श्री मेमन ने कहा आने वाले समय में बृजमोहन अग्रवाल अब मोदी जी के साथ छत्तीसगढ़ की जानता का दुगुना विकास करेंगे

Social Share

Advertisement