• Chhattisgarh
  • आस्था या अंधविश्वास ? अंधभक्त युवक ने देवी को खुश करने काटी जीभ, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल

आस्था या अंधविश्वास ? अंधभक्त युवक ने देवी को खुश करने काटी जीभ, खून से लथपथ पहुंचा अस्पताल

8 months ago
14

शहडोल से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जहाँ आस्था कहे या अंधविश्वास समझ से परे हैं. दरअसल एक युवक ने युवक ने अपनी जीभ काटकर देवी को चढ़ा दिया।

बता दें कि देवी को खुश करने के लिए अंधभक्त युवक आकाश साहू ने यह कदम उठाया। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए बुढार अस्पताल में भर्ती,कराया जहा से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया , अधविश्वास से जुड़ा मामला खैरहा थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर का है.

Social Share

Advertisement