• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, उधर बारूदी सुरंग फटने से 2 बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या, उधर बारूदी सुरंग फटने से 2 बच्चों की मौत

8 months ago
45

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कांग्रेस नेता विक्रम बैस को सोमवार को गोली मारी गई, जिसके बाद विक्रम की मौत हो गई है। हत्या नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात हमलावरों ने की। बताया जा रहा है कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने विक्रम बैस को तीन गोली मारी, जिसमें एक गोली विक्रम बैस के सिर में, दूसरी उनके पेट में और तीसरी गोली सीने में लगी है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इस पूरे घटना की पुष्टि की है।

विक्रम बैस ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी थे। वे उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे। विक्रम बैस को पूर्व विधायक चंदन कश्यप का करीबी भी माना जाता है। विक्रम बैस नारायणपुर के एक बड़े व्यापारी होने के साथ मालक परिवहन संघ के सचिव भी थे। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद घटना स्थल के पास लोग पहुंचे। वहां कांग्रेस नेता को घायल देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कांग्रेस नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।

नारायणपुर पुलिस ने पूरी घटना को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं, पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर पुलिस इस हत्या की नक्सली एंगल से भी जांच कर रही है।

बीजापुर में दुखद हादसा

नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग प्रेशर बम की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट रविवार को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोड़गा गांव में हुआ और पीड़ितों के परिजन और ग्रामीण शवों को सोमवार को भैरमगढ़ ले आए। माओवादियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने के लिए बारूदी सुरंग लगाया गया था। जब रविवार को बच्चे तेंदूपत्ता एकत्र कर रहे थे तब बारूदी सुरंग/प्रेशर बम में विस्फोट हो गया। इससे बोड़गा गांव निवासी लक्ष्मण ओयाम (13) बोटी ओयाम (11) की मौके पर ही मौत गई।

Social Share

Advertisement