• Chhattisgarh
  • गर्लफ्रेंड के लिए भिड़े दो युवक, समझौते के लिए घर बुलाकर तलवार से हमला, चार घायल

गर्लफ्रेंड के लिए भिड़े दो युवक, समझौते के लिए घर बुलाकर तलवार से हमला, चार घायल

8 months ago
15

रायपुर में एक गर्लफ्रेंड को लेकर दो युवकों के बीच खूनी झड़प हो गई। एक युवक ने तलवार से चार लोगों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह विवाद शनिवार देर रात हुआ। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अवंति विहार का है।

खम्हारडीह थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कुछ युवकों के बीच आपस में जमकर मारपीट हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि आदर्श जगवानी और फैजल खान का कालेज में पढ़ने के दौरान गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद था।

इसी को लेकर बातचीत करने देर रात करीब ढाई बजे आदर्श जगवानी और आदर्श भट्टाचार्य ने फैजल खान, मोहम्मद अनीस और सौरभ दास को अपने घर पर बुलाया था। बातचीत से कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया।

इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज और धक्का मुक्की हुई।

इसके बाद आदर्श जगवानी और उसके साथियों ने तलवार से फैजल खान और उसके साथियों पर हमला कर दिया। इस मामले में एक पक्ष के सौरभ दास और फैजल खान को शरीर में कई जगह चोटें आई हैं।

इसके अलावा मोहम्मद अनीस की नाक में गंभीर चोट है, जिसकी वजह से मेकाहारा अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया है। एक आरोपित आदर्श जगवानी को गिरफ्तार किया गया है।

Social Share

Advertisement