- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ के किसान नेता की कार का एक्सीडेंट, तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा…मां भी घायल
छत्तीसगढ़ के किसान नेता की कार का एक्सीडेंट, तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा…मां भी घायल
8 months ago
16
0
रायपुर शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर मुजगहन के पास मिट्टी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार किसान नेता और उनकी मां घायल हो गए। कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
दअसरल, छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य वेगेंद्र कुमार सोनबेर अपने मां ईश्वरी सोनबेर के साथ कृष्णा नगर, संतोषी नगर से शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 बजे सोनपैरी स्थित अपने फार्म हाउस जा रहे थे। इस दौरान धमतरी की ओर से तेज रतार ट्रैक्टर आ रहा था। ट्रैक्टर की स्पीड देख वेगेंद्र ने गाड़ी किनारे कर लिया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने रोड स्थित नाले के पुल पर चढ़ते ही नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रैक्टर की मिट्टी से भरी ट्रॉली कार पर जाकर पलट गई।
कार का कांच तोड़कर निकाले बाहर
हादसे में किसान नेता और उनकी मां कार में फंस गए। राहगीरों ने कार की कांच तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल वेगेंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर हमने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।