- Home
- Chhattisgarh
- हेलीकॉप्टर राइड के इंतजार में बोर्ड एग्जाम के टॉपर बच्चे, BJP सरकार का अभी तक नहीं आया फैसला
हेलीकॉप्टर राइड के इंतजार में बोर्ड एग्जाम के टॉपर बच्चे, BJP सरकार का अभी तक नहीं आया फैसला
प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड एग्जाम के10वीं-12वीं रिजल्ट घोषित कर दिए है। इसमें कई बच्चों ने टॉप किया है। अब टॉपर करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड का इंतजार है। पिछली कांग्रेस सरकार में 10वीं-12वीं के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड करवाती आ रही है। अब सरकार बदलने के बाद स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
दरअसल, पिछले 5 सालों पूर्व सीएम भूपेश बघेल की अगुआई में कांग्रेस की सरकार थी जो टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड करवाती आ रही थी। लेकिन इस बार नई बनी बीजेपी की सरकार में हेलीकॉप्टर राइड कराएगी या नहीं इस बात का फैसला अभी नहीं हो पाया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। भूपेश बघेल ने कहा है कि टॉप किए बच्चों के हेलीकॉप्टर राइड के लिए उनके पास फोन आ रहे हैं।
पूर्व सीएम ने किया पोस्ट
हेलीकॉप्टर राइड को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “बच्चों के फोन आ रहे हैं। कह रहे हैं कि जब हमने 10 वीं टॉप किया था तब आपने हैलिकॉप्टर राइड कराई थी। अब 12 वीं में भी टॉप किया है। मुझे संतोष है कि बारहवीं में 7 बच्चे टॉप 10 में जबकि दसवीं में 21 बच्चे टॉप 10 में स्वामी आत्मानंद स्कूलों से हैं।सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
भूपेश बघेल सरकार कराती थी हेलीकॉप्टर राइड
पिछली भूपेश बघेल सरकार के दौरान यह प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसमें रिजल्ट आने के बाद 10वीं-12वीं के टॉप किए हुए छात्रों को हेलीकॉप्टर में घुमाया जाता रहा है। पिछली सरकार में इस योजना के तहत जिलेवार टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराया जाता था।
सरकार ला सकती है नई योजना
सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि हेलीकॉप्टर राइड की जगह सरकार कुछ नई योजना लाने का प्लान कर रही है। सरकार की कोशिश है कि छात्रों के भविष्य से जुड़ा कोई कदम उठाया जाए।
कई बच्चों ने किया है टॉप
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 9 मई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें कई जिलों के टॉपर छात्रों ने हेलिकॉप्टर राइड करने की इच्छा भी जताई है। बलौदाबाजार जिले की 12वीं टॉपर डाली पटेल ने कहा है कि 10वीं में कुछ अंक कम आने की वजह से वह हेलीकॉप्टर राइड नहीं कर पाईं थी। इस बार उन्होंने कड़ी मेहनत कर अच्छे नम्बर लाएं हैं। इसलिए डाली को भी हेलीकॉप्टर राइड का इंतजार है।