• Chhattisgarh
  • सीएम ने कहा- सभी 11 सीटें जीतेंगे, डेप्युटी सीएम बोले- सरकार के पक्ष में लोगों का उत्साह

सीएम ने कहा- सभी 11 सीटें जीतेंगे, डेप्युटी सीएम बोले- सरकार के पक्ष में लोगों का उत्साह

9 months ago
14

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की सभी 11 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक अच्छा वातावरण है। भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश की जनता का विश्वास बढ़ा है‌।“

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर सभी वर्गों के लिए सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, इस मूल मंत्र से काम किया है। दुनिया में भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है और विकसित भारत के लिए आने वाले 5 वर्षों में आर्थिक दृष्टि से तीसरा सबसे बड़ा देश बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं, यह पूरे देश की जनता जानती है।“ वहीं, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील की।

Social Share

Advertisement