• Chhattisgarh
  • पति से मंगवाया आइसक्रीम, नहीं लाने पर कीटनाशक पीकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या

पति से मंगवाया आइसक्रीम, नहीं लाने पर कीटनाशक पीकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या

9 months ago
15

जिले में एक महिला ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या कर लिया है, सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीँ महिला ने यहा आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है, वहीं महिला ने अपने पीछे अपने 3 साल के मासूम को अकेला छोड़ दिया है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।

कोतरा रोड थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कांटाहरदी निवासी 23 वर्षीय अंजू सिदार पति गजाधर सिदार ने बीते 27 अप्रैल की शाम 6-7 बजे कीटनाशक सेवन कर लिया। जिसे इलाज के लिए अशर्फी देवी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम परिजनों की उपस्थिति में जिला अस्पताल में कराया गया। मृतिका के पति ने बताया कि घटना दिनांक को उसकी पत्नी ने उसे गांव के बाजार से आइसक्रीम लाने के लिए कहा था लेकिन वह काम से लौटकर नहाने चला गया, इस बात से नाराज होकर अंजू सिदार ने घर में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया। मृतिका की सगी बड़ी बहन और जेठानी ने बताया कि अंजू का चिड़चिड़ा स्वभाव था, इसलिए वह लोगों से बात कम करती थी। बातचीत में भी कभी उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। उसने जहर सेवन क्यों किया उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के बताए अनुसार मृतिका के परिजनों का कथन नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर के सामने लिया गया है।

 

Social Share

Advertisement