- Home
- Chhattisgarh
- चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे EX CM हेमंत सोरेन, कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका
चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे EX CM हेमंत सोरेन, कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका
पीएमएलए कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन अंतरिम बेल की याचिका नामंजूर कर दी है. वहीं अब पूर्व सीएम अपने बड़े चाचा राजाराम सोरेन के अंतिम संस्कार और श्राद्ध में शामिल नहीं हो पाएंगे.
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से मना कर दिया.
नहीं मिली अंतरिम जमानत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने आज (27 अप्रैल) ही कोर्ट में लगाई गई याचिका में कहा था कि उनके चाचा राजाराम सोरेन का 27 अप्रैल को निधन हो गया. उन्हें उनके अंतिम संस्कार और श्राद्ध में भाग लेने की अनुमति दी जाए. इसके लिए उन्होंने 13 दिनों की अंतरिम जमानत की गुहार लगाई थी. उनका अंतिम संस्कार संभवतः रामगढ़ जिला स्थित उनके पैतृक गांव नेमरा में होगा.
जमीन घोटाला मामले में हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने कथित जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन अभी रांची के बिरसा मुंडा होटवार जेल में बंद हैं. ईडी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ बड़गाई अंचल के 8.5 एकड़ जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले में कार्रवाई की थी.