• Chhattisgarh
  • 24 अप्रैल 2024 को श्री रमेश बैस जी के हाथों ब्रोशर का विमोचन हुआ

24 अप्रैल 2024 को श्री रमेश बैस जी के हाथों ब्रोशर का विमोचन हुआ

9 months ago
14

आदरणीय स्नेही स्वजन
सादर अभिवादन 🙏
छत्तीसगढ़ में पहली बार सम्पन्न होने जा रहे श्री कुमार विश्वास जी के अपने अपने राम कार्यक्रम में हम सभी को एक साथ कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है,बड़े ही गौरव की बात है। हम सभी को साथ जुड़कर इसे सफल बनाना है, आप सभी का तन मन धन से सहयोग की अभिलाषा है।
माननीय राज्यपाल महाराष्ट्र के श्री रमेशजी बैंस के कर कमलों द्वारा इस आयोजन के ब्रोशर का विमोचन करने का अवसर मिला है। अतः आप सभी से नम्र निवेदन है कि बुधवार ता 24 अप्रैल 2024 को ठीक 5 बजे हम सभी उनके निवास रवि नगर पर एकत्रित होकर इस आयोजन के सफलता के लिए उनसे आशीर्वाद तो प्राप्त करेगे ही साथ ही ब्रोशर का विमोचन करवा कर उन्हें इस समारोह में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित भी करेंगे।
आपके उपस्थिति के प्रतिक्षा में…..
मनमोहन सिंह चावला
अध्यक्ष आयोजन समिति
जय दुबे
कार्यक्रम संयोजक
सुभाष राठी
अध्यक्ष लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव

ब्रोशर विमोचन कार्यक्रम में अपने राम कार्यक्रम के अध्यक्ष मनमोहन सिंह चावला,लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव के अध्यक्ष सुभाष राठी,कार्यक्रम के सह प्रायोजक द्वारका साहू रायपुर होम्स ,संरक्षक मनीष राज सिंघानिया,उमेश राठी, डॉ नीता शर्मा, एफएम तड़का आरजे नरेंद्र,सुदीप श्रीवास्तव,रूबी श्रीवास्तव शामिल हुए थे.

Social Share

Advertisement