- Home
- Chhattisgarh
- वोट मांगने सब्जी मंडी पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, भाजपा पर लगाए कई गंभीर आरोप
वोट मांगने सब्जी मंडी पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, भाजपा पर लगाए कई गंभीर आरोप
26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान का शोरगुल थम चुका है, लेकिन अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल ने आज डोर- टू-डोर संपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए शहर के गोल बाजार सब्जी मंडी पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील यहां के सब्जी विक्रेताओं से की है।
राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनावी शोर थम चुका है अब इसके बाद सीधे मतदाताओं तक पहुंच कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल आज दोपहर शहर के गोल बाजार स्थित सब्जी मंडी पहुंचे, इस दौरान उनके साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख और चंद कांग्रेसी कार्यकर्ता ही नजर आए। सब्जी मंडी पहुंचे भूपेश बघेल ने मतदाताओं से सीधे रूबरू होते हुए उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर अपील की। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि बिना शोर गुल के शहर में घर-घर जाकर भ्रमण करने निकला हूं। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्टेट बैंक का जो लिस्ट चुनावी चंदे को लेकर है, उसमें भाजपा द्वारा डकैती दिखती है, देश को लूटने का काम दिखता है। उन्होंने कहा कि गाय के मांस के निर्यातकों और सट्टा चलाकर देश को बर्बाद करने वालों से चंदा लिया गया है। वहीं उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की है। भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रजातंत्र के महापर्व में सभी अपनी सहभागिता निभाएं।
चुनावी शोरगुल समाप्त होने के बाद डोर टू डोर संपर्क अभियान के लिए पहुंचे भूपेश बघेल ने गोल बाजार के सब्जी मंडी में पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं से सब्जियों के दाम भी पूछे, वहीं कांग्रेस पार्टी का पर्चा बांटकर मतदाताओं से हाथ मिला कर उनका अभिवादन किया और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने के साथ ही अपने लिए राजनांदगांव लोकसभा सीट से जीत का आशीर्वाद भी मांगा है। इस दौरान गोल बाजार सब्जी मंडी क्षेत्र में लोग भूपेश बघेल के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए।