• Chhattisgarh
  • लोकसभा चुनाव 2024: मतदान के दिन चप्पे-चप्पे में रहेगी पुलिस, सीएएफ और सीपीएफ की 23 कंपनियां तैनात

लोकसभा चुनाव 2024: मतदान के दिन चप्पे-चप्पे में रहेगी पुलिस, सीएएफ और सीपीएफ की 23 कंपनियां तैनात

9 months ago
13

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है. इसके मद्देनजर खैरागढ़ जिले में पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. खैरागढ़ जिला मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमा से लगा होने के कारण इसकी भौगोलिक स्थिति तीन राज्यों के ट्राई जंक्शन पर है. इसे नक्सलियों का MMC जोन माना जाता है. नक्सली इस क्षेत्र का उपयोग अंतर्राज्यीय आवागमन के लिए करते हैं. इस लिहाज से खैरागढ़ जिले में शांतिपूर्ण मतदान करवाना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती होती है.

इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी त्रिलोक बंसल ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि जिले में सीएएफ और सीपीएफ की 23 कंपनियां तैनात की गई है, जो नक्सल क्षेत्रों में बूथ, एरिया डॉमिनेशन और रोड ओपनिंग के लिए मोर्चा संभालेंगी. इसके साथ ही सभी सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील वनांचल क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधित सभी तैयारिया कर ली गई हैं. साथ ही खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने सभी लोगों से बिना डर के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

Social Share

Advertisement