• Chhattisgarh
  • मुठभेड़ में मरे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 29 में से 16 लोगों के नाम आए सामने

मुठभेड़ में मरे गए नक्सलियों की हुई पहचान, 29 में से 16 लोगों के नाम आए सामने

10 months ago
22

जिले में 16 अप्रैल को कांकेर अंतर्गत थाना छोटेबेठिया अंतर्गत हापाटोला, कलपर, बिनागुण्डा एवं कोरोनार के सरहदी जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के पश्चात बरामद किये गये 29 माओवादियों के शव में से 16 नक्सलीयों की शिनाख्त हो गई है, बाकी की शिनाख्त प्रकिया जारी है, कांकेर एसपी ने 16 माओवादियों के पहचान की पुष्टि कर दी है।

बता दे मोहला-मानपुर से पहुंची पुलिस के जवानों ने  शिनाख्त की है । मोहला दलम का कमांडर दिवाकर गावड़े पर 16 लाख रुपए का ईनाम  घोषित किया गया था । ज्यादातर मारे गए नक्सली दक्षिण बस्तर के रहने वाले है.

Social Share

Advertisement