- Home
- Chhattisgarh
- भव्य रैली के साथ विकास उपाध्याय कल भरेंगे नामांकन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
भव्य रैली के साथ विकास उपाध्याय कल भरेंगे नामांकन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर के सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। वहीं पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है। बता दें कि पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को देश भर की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारियां कर ली है। इस बीज कांग्रेस पार्टी कल रायपुर में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ण नेता शामिल होंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। साथ ही कल होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर भी चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली तो वहीं कल होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार पर भी रोक दिए गए हैं। तो वहीं इस बीच कांग्रेस पार्टी रायपुर में कल अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय कल अपना नामांकन भरेंगे।
वहीं ऐतिहासिक कांग्रेस भवन से नामांकन रैली निकाली जाएगी। जिसमें भव्य रैली के साथ विकास उपाध्याय नामांकन भरेंगे। यह नामांकन रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरेगी। कल होने वाली इस रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी पूरी तैयारियां कर ली है। इस नामांकन रैली में PCC चीफ दीपक बैज समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।