• Chhattisgarh
  • इस राज्य में आया भूकंप, घर छोड़कर बाहर निकले लोग, पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए झटके

इस राज्य में आया भूकंप, घर छोड़कर बाहर निकले लोग, पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए झटके

9 months ago
21

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। अलग-अलग राज्यों में आ रहे भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है। आज एक बार फिर भारत की सीमा से लगे तिब्बत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही। भूकंप का केंद्र ज़िज़ांग क्षेत्र में 34.31 अक्षांश और 82.05 देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप के झटके भारत के लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश सहित कई सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए।

लोगों में दहशत का माहौल
अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र तिब्बत में था, जिसका असर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस हुआ। हिमालयी क्षेत्र भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में कई बड़े भूकंप आ चुके हैं, जिनसे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।

Social Share

Advertisement