• breaking
  • Chhattisgarh
  • भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

भाजपा विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति

1 year ago
27

एलओपी को अंतिम रूप देने के लिए विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक बेंगलुरु पहुंचे | उदयवाणी

रायपुर, 08 दिसंबर 2023/  भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, राजस्थान में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पर्यवेक्षकों के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है,।जबकि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,सर्वानंद सोनोवाल एवं राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम छत्तीसगढ़ में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षक होंगे।

 

Social Share

Advertisement