• breaking
  • Chhattisgarh
  • तीन राज्यों में करारी हार को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगी सोनिया गांधी

तीन राज्यों में करारी हार को लेकर कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगी सोनिया गांधी

1 year ago
27

Sonia Gandhi Latest News, Updates in Hindi | सोनिया गांधी के समाचार और  अपडेट - AajTak

नई दिल्ली, 04 दिसंबर 2023/ एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी बैठक लेने वाली है। इस बैठक में तीन राज्यों में खराब प्रदर्शन को लेकर मंथन किया जाएगा। इसके अलावा तेलंगाना में सीएम चुनने को लेकर भी विचार हो सकता है।

पार्टी को मध्य प्रदेश में फिर सत्ता से बाहर ही रहना पड़ा है। इसके अलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ से उसकी सरकारें बेदखल हो गई हैं। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में सोनिया गांधी उन नेताओं से बात करेंगी, जिन्हें चुनावी राज्यों में जिम्मा सौंपा गया था।

इसके अलावा वह INDIA गठबंधन की मीटिंग को लेकर भी चर्चा कर सकती हैं। 6 दिसंबर को ही कांग्रेस ने गठबंधन की मीटिंग बुलाई है। ऐसे में सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई बैठक अहम है। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच अदावत चल रही थी। ऐसे में हार को लेकर दोनों गुट एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ सकते हैं। आने वाले दिनों में यदि राजस्थान और मध्य प्रदेश कांग्रेस में उठापटक होती है तो यह हैरानी वाली बात नहीं होगी।

Social Share

Advertisement