- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- वोटिंग से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को CM भूपेश का संदेश
वोटिंग से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को CM भूपेश का संदेश
रायपुर, 16 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को 70 सीटों के लिए होना है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, मेरे कांग्रेस के कार्यकर्ता साथियों! विपक्ष के कार्यकर्ता अगर आपके साथ कोई भी अभद्र टिप्पणी करते हैं या आपको भड़काने की कोशिश करते हैं, तब भी मन शांत रखना।
अक्सर पराजय के पूर्वानुमान के कारण ऐसी मनोदशा होती है। हमको मोहब्बत से रहना है, सबको गले लगाना है. सब अपने हैं, इनको भी हम पर ही भरोसा है। हमारी योजनाओं का लाभ इन सबको भी मिलेगा।
दूसरे चरण के चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को मैसेज दिया है। भूपेश बघेल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, अगर विपक्ष के कार्यकर्ता आपके साथ अभद्रता करते हैं तो आप शांत रहें. हमको मोहब्बत के साथ रहना है और सबको गले लगाना है।