• breaking
  • Chhattisgarh
  • नक्सल प्रभावित कोण्टा विधानसभा में 42 मतदान दल जाएंगे हेलीकॉप्टर से

नक्सल प्रभावित कोण्टा विधानसभा में 42 मतदान दल जाएंगे हेलीकॉप्टर से

1 year ago
31

सुकमा, 04 नवंबर 2023/ प्रदेश की सबसे आखिरी और सुकमा जिले की एकमात्र कोण्टा विधानसभा जहां पहला मतदान दल हेलीकॉप्टर से रवाना हुआ। सुबह सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से कर्मचारी रवाना हुए है। इस मौके पर हेलीपेड में सीआरपीएफ डीआईजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण पहुंचे।

आज सुबह 4 बजे जिला मुख्यालय के पॉलिटेक्निक कालेज (स्ट्रांग रूम) से चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मतदानकर्मियों को सुबह मतपेटी आबंटित की गई। इसके बाद इन्हें बसों के माध्यम से पुलिस लाइन हेलीपेड लाया गया। जहां सुबह 8.30 बजे सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से इन्हें मतदान केंद्र के भेजा गया। जहाँ आगामी 7 नवंबर को कोण्टा विधानसभा का चुनाव होना है। सीआरपीएफ डीआईजी अरविंद राय, कलेक्टर हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण हेलीपेड पर मौजूद रहे और मतदानकर्मीयो की हौसला अफजाई की। ज्ञात हो कि नक्सली चुनाव का बहिष्कार कर रहे है। जिसके मद्देनजर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोण्टा विधानसभा के 233 मतदान केंद्र जिसमे 42 मतदान केंद्र के लिए दल को हेलीकॉप्टर से भेजा जाएगा।कलेक्टर हरीश एस ने छत्तीसगढ़ को बताया कि दो हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को भेजा जा रहा है और दो दिन में 42 मतदान दल को भेजा जाएगा।

Social Share

Advertisement