- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सीएम भूपेश का देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार : कहा- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा
सीएम भूपेश का देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार : कहा- उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा
रायपुर, 31 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ में महाराष्ट्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के एक बयान से सियासत बेहद गरमा गई है। देवेंद्र फडणवीस गजनी फ़िल्म वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि उन पर मुझे तरस आता है,पहले वो मुख्यमंत्री थे,अब उप मुख्यमंत्री हैं, इससे उनकी मानसिक स्थिति धीरे धीरे खराब हो रही है। सीएम भूपेश बघेल आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस को अपना इलाज कराना चाहिए,चाहे तो ईलाज नागपुर में या रांची चले जाएं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस गजनी फिल्म की बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि फड़नवीस ठीक से देखें, ऐसे नहीं की सिर्फ मुंबई वाले ही फिल्म देखते हैं, हम छत्तीसगढ़ के लोग भी देखते हैं।
दरअसल देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को अपने रायपुर प्रवास के दौरान कहा था कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कुछ रैलियां देखने के बाद मुझे ‘गजनी’ फिल्म याद आ गई। उन्हें याददाश्त कमजोर होने की बीमारी है। उन्होंने अतीत में जो भी वादे किये थे, उसे भूल चुके हैं और नए सिरे से झूठ बोलना शुरू कर दिया है।