• breaking
  • Chhattisgarh
  • JCCJ ने जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची : उत्कल समाज के युवा नेता मंशु निहाल को रायपुर उत्तर से मिला टिकट

JCCJ ने जारी की 9 प्रत्याशियों की सूची : उत्कल समाज के युवा नेता मंशु निहाल को रायपुर उत्तर से मिला टिकट

1 year ago
16

JCCJ ने 9 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की

रायपुर, 29 अक्टूबर 2023/  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) ने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 9 प्रत्याशियों के नाम हैं। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से उत्कल समाज के युवा नेता मंशु निहाल को जेसीसीजे ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

Social Share

Advertisement