• breaking
  • Chhattisgarh
  • मतदाताओं को अब मोबाइल पर भी मिलेगी चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां

मतदाताओं को अब मोबाइल पर भी मिलेगी चुनाव से संबंधित सभी जानकारियां

1 year ago
21

रायपुर, 29 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। चुनाव की तैयारियों के बीच लोगों में काफी उत्साह का माहौल है। खास कर नए युवा मतदाता काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि वे पहली बार मतदान करेंगे और मतदान की प्रक्रिया को भी देख और समझ सकेंगे। इस बार चुनाव संबंधी सभी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराई जाएगी। दो चरणों में हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं के लिए उनका कौन सा केन्द्र है, उनका नाम किस भाग संख्या अथवा क्रमांक पर है। ऐसी प्राथमिक जानकारी सहित कई अन्य जानकारियाँ अब मोबाइल फोन पर ही देखी जा सकती हैं।

सुगम मतदान की दिशा में भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप्प एक उपयोगी एप्लीकेशन है जो आम मतदाताओं को उपयोगी जानकारी त्वरित गति से उपलब्ध कराने में कारगर साबित हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में सतत प्रयास किया जाता है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने से कोई भी मतदाता वंचित न रहे। आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप की शुरूआत इसी उद्देश्य से की गई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि यह एक बहुउपयोगी एप है। यह एंड्रॉयड (Android) एवं आईओएस (iOS) दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसमें मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक) नम्बर डालकर बहुत ही आसानी से अपनी विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं।

Social Share

Advertisement