• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीजेपी किसानों पर अत्याचार का कोई अवसर नहीं छोड़ती : CM भूपेश बघेल

बीजेपी किसानों पर अत्याचार का कोई अवसर नहीं छोड़ती : CM भूपेश बघेल

1 year ago
18

भानुप्रतापपुर में मोदी सरकार पर बरसे CM : भूपेश बघेल ने कहा - कर्जमाफी की घोषणा से भाजपाइयों के पेट में हो रहा दर्द, ऐसा कोई सगा नहीं जिसे रमन ...

कांकेर, 28 अक्टूबर 2023/  बीजेपी किसानों पर अत्याचार करने का कोई अवसर नहीं छोड़ती है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर बीजेपी तीन काले कृषि कानून लाती है। यह बात मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर के भानुप्रतापपुर में हुई जनसभा में कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम घोषणा करते हैं कि प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेंगे तो बीजेपी के नेता सवाल करते हैं कि इतनी पैदावार ही नहीं होती है। किसान इतना धान तस्करी करके लाएगा क्याघ् बीजेपी किसानों को तस्कर कहती है। रमन सिंह जब मुख्यमंत्री थे तो किसानों को बोनस देने का वादा किया था जिससे मुकर गए। जब कांग्रेस की सरकार बनी तो विधानसभा में सवाल करते हैं कि उन्होंने बोनस का जो वादा किया था उसे कांग्रेस की सरकार कब पूरा करेगी। रमन सिंह खुद दो साल का बोनस दे नहीं पाए और सवाल हमसे करते हैं। बीजेपी सिर्फ चुनावी साल में बोनस देती है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो किसानों को 50 से 100 रुपये बोनस मिलता था लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही बोनस मिलना बंद हो गया। मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा कि बोनस पर आप रोक लगाए हैं अनुमति देकर रोक हटाइए। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को अपने खजाने से बोनस का भुगतान करेगी लेकिन मोदी जी ने आज तक अनुमति नहीं दी। कांग्रेस की सरकार में किसानों का कर्ज माफ किया जाता हैए लेकिन मोदी जी साढ़े 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज उद्योगपतियों का माफ करते हैं।

बस्तर में होते थे फर्जी इनकाउंटर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के 15 साल के कुशासन को याद करने की आवश्यकता है। बस्तर में आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी इनकाउंटर कर दिया जाता था उन्हें जेल में ठूंस दिया जाता था। सालों साल तक जमानत नहीं मिलती थी। आदिवासियों की एक लाख एकड़ जमीन छीन ली गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वण् इंदिरा गांधी जी ने जिन आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिया था उसे रमन सिंह ने छीन लिया। कांग्रेस की सरकार बनी तो राहुल जी ने फिर आदिवासियों को जमीन वापस की।

बीजेपी सिर्फ आरोप लगाती

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ आरोप लगाती है लेकिन आरोप सिद्ध होना भी चाहिए। महादेव ऐप संचालकों से उनकी सांठगांठ है। महादेव ऐप के मालिक को केंद्र सरकार गिरफ्तार नहीं करती है बल्कि जुआ सट्टा पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा देती है।

बीजेपी ने अब तक नहीं की कोई घोषणा

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में है लेकिन उनके नेताओं ने अभी तक एक भी घोषणा नहीं की है। वहीं कांग्रेस चार घोषणाएं कर चुकी है। प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदीए जातिगत जनगणनाए 17.5 लाख परिवार को आवास और किसानों का कर्ज फिर माफ करने की घोषणा कांग्रेस कर चुकी है।

Social Share

Advertisement