• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजनांदगांव के 3 लाख मतदाताओं में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाईः रमन सिंह

राजनांदगांव के 3 लाख मतदाताओं में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाईः रमन सिंह

1 year ago
35

Raman Singh's tweet, Chhattisgarh government just knows the 'art'

रायपुर 17 अक्टूबर 2023/ प्रदेश कार्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बयान सामने आया है। राजनांदगांव में कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाने को लेकर भी रमन सिंह ने तंज कसा है। कांग्रेस की रणनीति क्या है यह बताना उचित नहीं है, मगर राजनांदगांव के 3 लाख मतदाता में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई।

बाहरी लोगों को बुलाने की जरूरत क्यों पड़ गई। उन्होंने कहा, घोषणा पत्र के विषय में विचार-विमर्श चल रहा है और अपने अंतिम स्वरूप में है. इतना ही नहीं इस दौरान रमन सिंह कांग्रेस पर निशाना साधा है।

साथ ही अपने प्रतिद्वंदी गिरीश देवांगन को लेकर भी तंज कसा है। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी को लेकर रमन सिंह ने कहा, संगठन की दृष्टि से स्थानीय स्तर पर प्रभारी बनाए हैं। जिला स्तर के प्रमुख लोगों को प्रभारी का दायित्व दिया है.।

प्रभारी के साथ एक संयोजक और संचालक एक विधानसभा में बनाया है. कोऑर्डिनेशन की दृष्टि से बाहरी नेताओं के कार्यक्रम के लिए अन्य स्थानों से भी कार्यकर्ता आए हैं, जो स्थानीय लोगों की मदद करेंगे।

गिरीश देवांगन के ’रमन सिंह के पास विजन नहीं है’ वाले सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा, मेरे विजन के बारे में उन्हें एक घंटा सोचना पड़ेगा. छग यहां तक पहुंचा है एक विजन को लेकर पहुंचा है। 15 साल जो काम हुए उसके पीछे एक विजन था, गिरीश भैया उस ऊंचाई तक पहुंचे नहीं है, इसलिए ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं समझता।

Social Share

Advertisement