- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजनांदगांव की चुनावी सभा में अमित शाह ने उठाया बिरनपुर हिंसा का मामला
राजनांदगांव की चुनावी सभा में अमित शाह ने उठाया बिरनपुर हिंसा का मामला
राजनांदगांव, 16 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की पहले चरण की 20 सीटों पर नामांकन रैली में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव में साजा विधान सभा के बिरनपुर में हिंसा का मामला उठा कर सनातन और तुष्टिकरण के मामले में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर तीखा हमला बोला है।
शाह ने कहा कि बिरनपुर हिंसा में शहीद हुए भुवनेश्वर साहू की शहादत बेकार नहीं जाएगी। साहू परिवार के युवक की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने भुवनेश्वर साहू को लिन्चिंग कराकर मार डाला।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कहा मैं आपको भरोसा दिलाता हूं उसकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। उसके हत्यारों को उसके अंजाम तक जरूर पहुंचाएंगे। इसलिए हमने उसके पिता को टिकट देकर चुनावी मैदान पर उतारा है।
सभा को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया संबोधित। कश्मीर से धारा 370 हटाने का जिक्र करते हुए रमन सिंह ने कहा कि अमित शाह ने धारा 370 हटाकर पूरी ताकत दिखा दी है।
उन्होंने कहा कि 15 साल अवसर मिला मुख्यमंत्री के नाते इस क्षेत्र का विकास किया। पांच सालों में कांग्रेस ने राजनांदगांव के साथ पक्षपात किया। राजनांदगांव में कांग्रेस के आते ही सभी निर्माण कार्य रुक गए। राजनांदगांव के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है।