• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से पूछा सवाल- “क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें?” जानिए क्या है मुद्दा…

CM भूपेश ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से पूछा सवाल- “क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें?” जानिए क्या है मुद्दा…

1 year ago
32

CM Bhupesh Baghel Addressed The Meeting Of NSUI In Raipur And Target BJP Chhattisgarh Politics | Chhattisgarh: सीएम बघेल ने NSUI की बैठक को किया संबोधित, बोले -'बीजेपी के चक्कर में न पड़ें इनके साथ न मजदूर न किसान'

रायपुर, 10 अक्टूबर 2023/ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने ट्विट कर कहा है कि “अब गंगाजल पर भी GST!!! क्या श्रद्धालु पूजा-पाठ न करें? क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार की मंशा तो ऐसी ही लग रही है। मोदी सरकार ने 4 दिन पहले गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने का निर्णय किया है। जिससे नकली रामभक्त, सनातन संस्कृति के महिमा मंडन का ढोंग करने वाले तथा गौमाता की रक्षा के नाम पर आतंक फैलाने वालों का चेहरा बेनकाब हो गया है। मोदी जी जनभावनाओं का सम्मान करते हुए गंगाजल पर जी. एस. टी लगाने का निर्णय तत्काल वापस लें।”

गौरतलब है कि गंगाजल ऑनलाइन मंगाने पर एक बोतल 125 रुपये की पड़ेगी। भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट से अगर आप गंगाजल खरीदते हैं तो स्पीड पोस्ट चार्ज के साथ गंगोत्री के गंगाजल की 250 एमएल की एक बोतल 125 रुपये, दो बोतल 210 रुपये और चार बोतल 345 रुपये में मिलेंगी। सरकार ने गंगाजल पर GST लागू कर दिया है। ठीक चुनाव के वक्त अब विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

 

 

Social Share

Advertisement