- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा : CM भूपेश बोले- हैं तैयार हम
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा : CM भूपेश बोले- हैं तैयार हम
रायपुर, 09 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टियों के सामने अब जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने की चुनौती है। बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं।
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हैं। 7 नवंबर को पहले चरण में बस्तर की 12 सीटों को मिलाकर कुल 20 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण में बाकी 70 सीटों पर मतदान होगा। नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को होगा।
हैं तैयार हम- भूपेश बघेल
तारीखों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है, एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे। भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार। इसके साथ ही उन्होंने चार लाइन की कविता भी शेयर की।