• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर ED दफ्तर में हाजिर नहीं हुए रणबीर कपूर : एक्टर से सट्‌टा ऐप प्रमोशन को लेकर होनी थी पूछताछ; हवाला से पैसे लेने का आरोप

रायपुर ED दफ्तर में हाजिर नहीं हुए रणबीर कपूर : एक्टर से सट्‌टा ऐप प्रमोशन को लेकर होनी थी पूछताछ; हवाला से पैसे लेने का आरोप

1 year ago
20

Ranbir Kapoor को ED ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में शुक्रवार को समन भेजा है | News Office

रायपुर, 05 अक्टूबर 2023/  ऑनलाइन सट्टा ऐप केस में एक्टर रणबीर कपूर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने अभी तक हाजिर नहीं हुए। ED ने समन जारी कर उन्हें गुरुवार सुबह 11 बजे रायपुर के क्षेत्रीय दफ्तर में बुलाया था। एक्टर को समन ऑनलाइन सट्टा ऐप को प्रमोट करने के लिए भेजा गया था। गुरुवार शाम 5 बजे तक रणबीर दफ्तर नहीं पहुंचे जिसके बाद ED उन्हें फिर से समन भेजेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ चंद्रकार के बनाए ऑनलाइन सट्टा ऐप का प्रमोशन रणबीर कपूर ने किया था। इसके लिए उन्हें हवाला के जरिए कैश पेमेंट किया गया। इस मामले में एक्टर से ED जानना चाहती है कि वह इसका प्रमोशन कब से कर रहे हैं? इसके लिए किसने संपर्क किया और पेमेंट किस मोड में मिला।

हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है ED

ऑनलाइन सट्टा बेटिंग ऐप केस में जांच कर रहे अफसरों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एक्टर रणबीर कपूर को फिर से समन भेजा जाएगा। अगर दो बार समन जारी करने के बाद भी वह पूछताछ में शामिल नहीं होंगे तो ED की टीम रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।

417 करोड की अवैध संपत्ति जब्त

ऑनलाइन सट्टा ऐप्लिकेशन से जुड़े लोगों के खिलाफ ED लगातार कार्रवाई कर रही है। 15 सितंबर को ED ने रायपुर, भोपाल, मुंबई और कोलकाता में 39 स्थानों पर छापेमारी कर सटोरियों के ठिकानों से 417 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त की थी। इसमें बड़ी तादाद में सोने-चांदी के जेवर और कैश बरामद किया गया था।

Social Share

Advertisement