• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ BJP में टिकट पर टेंशन : दिल्ली गए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुलाई बैठक

छत्तीसगढ़ BJP में टिकट पर टेंशन : दिल्ली गए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय नेतृत्व ने बुलाई बैठक

1 year ago
21

Chhattisgarh BJP President Arun Sao Meeting With Office Bearers, Claims To  Form Government In The State Ann | Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ BJP  अध्यक्ष अरुण साव की पदाधिकारियों के साथ बैठक, राज्य में

रायपुर, 05 अक्टूबर 2023/  छत्तीसगढ़ भाजपा में दूसरी सूची को लेकर हुए तनाव के बीच गुरुवार सुबह अचानक प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली रवाना हुए। खबर है कि छत्तीसगढ़ संगठन के कुछ और नेताओं को भी साव के साथ दिल्ली बुलाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व अचानक चुनावी मामले पर एक बैठक करने जा रहा है।

अरुण साव के यूं अचानक दिल्ली रवाना होने को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। खबर यह भी सामने आ रही है कि संगठन में पिछले दिनों टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान की वजह से नाराजगी है। इस मामले पर चर्चा करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष साव को दिल्ली बुलाया गया।

केंद्रीय चुनाव समिति के राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़ चुनाव संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे ओम माथुर, मनसुख मंडाविया भी साव के साथ गुरुवार को होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं।

समाज और कार्यकर्ता जता चुके हैं नाराजगी

सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों के संभावित नाम वायरल होने के बाद कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। गुजराती और सिंधी समाज के लोगों ने ओम माथुर को चिट्ठी लिखकर कह दिया कि हमारे समाज के लोगों को टिकट दिया जाए। धरसींवा से अनुज शर्मा और साजा से ईश्वर साहू जैसे लोगों के नाम सामने आने के बाद स्थानीय नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।

विरोध में अनुज शर्मा का पुतला भी जलाया गया। इसके बाद विरोध करने वाले लोग प्रदेश स्तर के नेताओं से मुलाकात करने पहुंच गए और उनका घेराव कर दिया। यह स्थिति भी संगठन में पसंद नहीं की जा रही हैं।
Social Share

Advertisement