- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में आज से मानसून खत्म ! राजधानी रायपुर में छाए रहेंगे बादल
छत्तीसगढ़ में आज से मानसून खत्म ! राजधानी रायपुर में छाए रहेंगे बादल
रायपुर, 11 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही थी लेकिन, सोमवार से यह थमने वाली है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज से बारिश पर ब्रेक लग सकता है। इसी के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। हालांकि आज भी हल्की बारिश के आसार हैं। बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई थी।
रविवार को भी कुछ जगहों में हल्की बारिश हुई थी। राजधानी रायपुर में सुबह कुछ समय तक हल्की फुहारें पड़ीं। आसमान पर बादल छाए हुए थे, पर पानी नहीं बरसा। दूसरे जिलों का भी यही हाल रहा। मौसम विभाग का कहना है कि स्थानीय प्रभाव से कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या फिर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभावित है।