• breaking
  • Chhattisgarh
  • रेल रोको आंदोलन के लिए कांग्रेस ने चलाया जन-जागरण अभियान : नेताओं ने आम जनता से मांगा समर्थन

रेल रोको आंदोलन के लिए कांग्रेस ने चलाया जन-जागरण अभियान : नेताओं ने आम जनता से मांगा समर्थन

1 year ago
35

रायपुर, 11 सितंबर 2023/ शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 13 तारीख को प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन को लेकर शहर की आम जनता से प्रदर्शन में शामिल होने के लिए जन समर्थन मांगा गया।

गौरतलब है कि यात्री ट्रेनों का परिचालन बार-बार रद्द किए जाने से आम जनता परेशान हैं जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा 13 सितंबर को रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया जाना है। इसी के मद्देनजर चौक-चौराहों पर बैनर पोस्टर पाम्प्लेट बांटा गया। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कार्यकर्ता कोतवाली चौक मालवीय रोड होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंचे और आम जनों को बैनर पोस्टर पाम्प्लेट बांटकर आंदोलन को सफल बनाने के लिए समर्थन मांगा।

बता दें कि कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से किये जा रहे आंदोलन के तहत सभी जिलों में प्रेस वार्ता करने के बाद आम लोगों के बीच बैनर पोस्टर बांटा गया।

Social Share

Advertisement