- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर से रवाना हुआ BJP का ‘चुनावी’ रथ : प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने की पूजा; 12 को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी
रायपुर से रवाना हुआ BJP का ‘चुनावी’ रथ : प्रदेश प्रभारी माथुर-जामवल ने की पूजा; 12 को दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा, शाह दिखाएंगे हरी झंडी
रायपुर, 11 सितंबर 2023/ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का रथ सोमवार को प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से दंतेवाड़ा और जशपुर के लिए रवाना हो गया। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जाम्वाल, संगठन महामंत्री पवन साय समेत पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में रथ का विधिवत पूजन कर रवाना किया गया।
12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा निकलेगी। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वहीं जशपुर से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। रथ के साथ LED स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं।
87 विधानसभा क्षेत्रों की 2,989 किलोमीटर की परिवर्तन यात्रा
पहली यात्रा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और दूसरी यात्रा का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे। जानकारी के मुताबिक 87 विधानसभा क्षेत्रों की 2,989 किलोमीटर की यात्रा बीजेपी करने वाली है। जिसमें केन्द्र सरकारी की उपलब्धियों और प्रदेश की भूपेश सरकार की नाकामियों को बीजेपी लोगों तक पहुंचाने वाली है।
रथ के पोस्टर में इन नेताओं को मिली जगह
परिवर्तन यात्रा के लिए रथ में लगाए गए पोस्टर में बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है, इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, सांसद सरोज पाण्डेय और लता उसेंडी की फोटो रथ में चस्पा की गई है।
दंतेश्वरी मंदिर से होगी शुरुआत
पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दंतेवाड़ा में देवी दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना से होगी। दूसरी यात्रा जशपुर से निकलकर चंद्रपुर विधानसभा में मां चंद्रहासिनी देवी की दर्शन करते की जाएगी। यात्रा का अंतिम पड़ाव भी देवी-दर्शन के साथ बिलासपुर की महामाया मंदिर होगा।
लोगों को आरोप पत्र भी बांटेंगे
परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी आरोप पत्र भी घुमाने का निर्णय लिया है। यानी 108 पेज के आरोप पत्र का सारांश पत्रक लोगों को बांटा जाएगा। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी की योजनाओं को घर घर पहुंचाया जाएगा और कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जाएगा।
84 आम सभा, 85 स्वागत सभा और 7 रोड शो होंगे
पहली यात्रा 12 को: इस दौरान 45 आम सभा, 32 स्वागत सभा और 5 रोड शो होंगे। यात्रा का संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा और पूर्व मंत्री महेश गागड़ा को बनाया गया है। उनके साथ सहयोगी के रूप में निरंजन सिन्हा और सचिन बघेल रहेंगे।
दूसरी यात्रा 16 को: इसके संयोजक मोतीलाल साहू, सांसद गुहाराम अजगले और प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव होंगे। ये 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आम सभा, 53 स्वागत सभा और 2 रोड शो होंगे।
दोनों ही यात्राओं का समापन बिलासपुर में होगा। पार्टी ने जो यात्रा का रोड मैप बनाया है, उसके तहत यात्रा प्रतिदिन औसत 3 विधानसभा के दौरे पर रहेगी। इसमें हर दिन एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया जायेगा। यात्रा के दौरान हर दिन 6 स्वागत सभा, 3 छोटी सभा का आयोजन किया जाएगा।