- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बारिश ने ‘आकाशगंगा’ को किया पानी-पानी; दुकानदार बोले- क्या नगर निगम करेगा भरपाई?
बारिश ने ‘आकाशगंगा’ को किया पानी-पानी; दुकानदार बोले- क्या नगर निगम करेगा भरपाई?
भिलाई,07 सितंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई शहरों की पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। गुरुवार को सबसे बुरा हाल भिलाई का देखने को मिला। यहां सुपेला स्थित आकाश गंगा मार्केट में कई दुकानों में पानी भर गया। इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर तो 150 से अधिक फ्रिज, वाशिंग मशीन और माइक्रो वेब तैरते मिले।
दुकान में पानी भरने से दुकान संचालक परेशान है। उसका कहना है कि जल भराव से उसे भारी नुकसान हुआ है। भास्कर की टीम भी जब ग्राउंड जीरो तक पहुंची तो आकाश गंगा मार्केट के बाहर सड़कें सैलाब बन गई थी। यहां कई दुकानों में घुटनों तक पानी भरा हुआ था।
गुरुवार की सुबह हुई बारिश के कारण पूरा शहर तरबतर हो गया है। लोगों और दुकान संचालकों का कहना है कि, भिलाई शहर की निचली बस्तियों में पानी भरना आम है लेकिन पहली बार सुपेला बाजार में भी जलभराव हो गया है। मार्केट की सड़क पर लोग बड़ी मुश्किल से चल पा रहे थे।
‘अंडरब्रिज निर्माण के चलते भरा पानी’
दुकान संचालक अरविंद कुमार वर्मा का कहना है कि ऐसा हाल निर्माणाधीन अंडरब्रिज के चलते हुआ है। अंडर ब्रिज बनाने वालों ने यहां की नाली को इतना संकरा कर दिया है कि आकाशगंगा मार्केट का पानी निकल नहीं पाया। इससे पूरा सामान यहां की दर्जनों दुकानों में भर गया है। मुझे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान है जो पानी के चलते पूरा खराब हो गया है।
अरविंद वर्मा का कहना है कि शासन प्रशासन भिलाई को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कह रहा है, लेकिन ये कभी नहीं होगा। उनका आरोप है कि पिछले चार-पांच घंटों से यहां सभी दुकानों में पानी भरा है। मार्केट में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है, लेकिन न तो निगम का एक भी अधिकारी और नेता झांकने तक नहीं पहुंचा।